नौतनवा और सोनौली में नेताजी की मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथि
नौतनवा और सोनौली में नेताजी की मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथि
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने जगह-जगह शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसी क्रम में नौतनवा विकासखंड के मिश्रवलिया में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने नेताजी मुलायम सिंह यादव की चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव बाबूलाल यादव, रंजीत यादव, शिवपूजन पासवान, संजय, हनीफ, शमसुद्दीन खान, जगदीश प्रसाद, बबलू गिरी, बबलू भारती, पन्ने लाल यादव, शहाबुद्दीन यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनौली में नेताजी मुलायम सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि।
इसी क्रम में सोनौली कस्बे में स्थित समाजवादी नेता एवं चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव में अपने आवास पर नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर तमाम समाजवादी नेता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।