नाबालिक अपरहित बालिका बरामद, सोनौली का युवक गिरफ्तार
नाबालिक अपरहित बालिका बरामद, सोनौली का युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को अपरहित करने वाले युवक के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 8 अक्टूबर को एक नाबालिक लड़की के पिता ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक हमारे लड़की को अपरहित कर कहीं लेकर चला गया है।
उक्त सूचना पर नौतनवा पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गए।
सोमवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के बगहा मोड़ के पास पुलिस ने उक्त युवक को दबोच लिया और उसके निशानदेही पर लड़की को भी बरामद कर लिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी अजीज खान उर्फ लल्लू पुत्र शफीक खान निवासी वार्ड नंबर 14 सुकरौली थाना सोनौली को धारा 363 आईपीसी के तहत गिरफ्तार पर जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।