नौतनवा: 30 वर्ष बाद कल पहुंचेगा उस्मान नगर में स्वच्छ जल,चेयरमैन को मिल रही बधाई

नौतनवा: 30 वर्ष बाद कल पहुंचेगा उस्मान नगर में स्वच्छ जल,चेयरमैन को मिल रही बधाई

नौतनवा:  30 वर्ष बाद कल पहुंचेगा उस्मान नगर में स्वच्छ जल,चेयरमैन को मिल रही बधाई
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
करीब 30 वर्ष पुरानी नगर पालिका नौतनवा का वार्ड नंबर 9 उस्मान नगर के करीब दो सौ घरों के पांच सौ लोग स्वच्छ जल के लिए एक लंबे समय से तरस रहे थे। पाच सौ लोगों के पानी की समस्या को देखते हुए अध्यक्ष नौतनवा ने कस्बे के गांधी चौक पर स्थित मोड पर स्वयं खड़ा होकर सड़क खुदवा कर आज नगर पालिका द्वारा स्वच्छ जल का कनेक्शन देकर पांच सौ घरों में पानी पहुंचा रहे है। जिसको लेकर उस्मान नगर वार्ड वासियों में काफी प्रसन्नता है और अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक नगर पालिका अपने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल देने के लिए कटिबंध है। ऐसे में एक लंबे समय से गांधीचौक से लेकर मंडी समिति तक के मुख्य मार्ग पर रहने वाले करीब दो सौ घरों के करीब पांच सौ लोग जो नगर पालिका को गृहकर, जलकर देने के बाद भी उन्हे पालिका द्वारा स्वच्छ जल नहीं दिया जा रहा था। उस्मान नगर के लोगों के स्वच्छ जल की समस्या को देखते हुए अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने नगर पालिका के पूरे संसाधन को एकत्रित कर गांधी चौक के पास करीब 7 फीट नीचे सड़क खुदवा कर पालिका के स्वच्छ जल के पाइप लाइन से जोड़कर उस्मान नगर को पानी सप्लाई कर दिया गया है। कल बुधवार को सुबह से करीब 30 वर्ष बाद उस्मान नगर के लोगों को नगर पालिका द्वारा टोटी के माध्यम से स्वच्छ जल मिलेगा। उस्मान नगर के लोगों को जब से यह सूचना मिली है कि उन्हें कल से उनकी टोटी से स्वच्छ जल आएगा उनके खुशी का ठिकाना नहीं है। उक्त वार्ड के सभी लोगों ने अध्यक्ष को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया और कहां कि जो काम पिछले 25 साल में नहीं हो सका वह नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कर दिखाया है।
स्वच्छ जल कनेक्शन के मौके पर सभी वार्डों के सभासद और उस्मान नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे