15 अक्टूबर से घर-घर पधारेंगी मां दुर्गा,जानिए सही तिथि, महत्व और घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
15 अक्टूबर से घर-घर पधारेंगी मां दुर्गा,जानिए सही तिथि, महत्व और घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
इस साल शारदीय नवरात्रि कब शुरू हो रहा है और किस दिन कौनसी देवी रूप की पूजा होगी, यहां जानिए तारीख से लेकर घट स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में।
मां दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि पर्व का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है। पूरे नौ दिन देवी के भक्त माता रानी की उपासना में लीन रहते हैं। मंदिर से लेकर घरों तक में मां के जयकारे सुनाई देते हैं। नवरात्रि के तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। वहीं हर हिंदू घरों में माँ भगवती के स्वागत की तैयारियां होने लगती है। आपको बता दें कि साल में दो नवरात्रि आती है, एक चैत्र मास में और दूसरा आश्विन माह में, जिसे शारदीय नवरात्र कहते हैं। इस साल मां दुर्गा 15 अक्टूबर 2023 से घर-घर पधारेंगी। हिंदू पंचांग के मुताबिक, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होगी, जो कि 24 अक्टूबर 2023 यानी को समाप्त हो रही है। 24 अक्टूबर को ही दशहरा यानी विजय दशमी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। देशभर में नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।
शारदीय नवरात्रि घट स्थापना शुभ मुहूर्त: कलश स्थापना शुभ मुहूर्त आरंभ- सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू (15 अक्टूबर 2023) कलश स्थापना शुभ मुहूर्त समापन- दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा ( 15 अक्टूबर 2023)।
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। पूरे नौ दिन देवी मां के अलग-अलग नौं स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्रि में मां भगवती की उपासना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और घर-परिवार पर दुर्गा जी की कृपा सदैव बनी रहती है। इसके अलावा नवरात्रि में माता रानी की विधिपूर्वक पूजा करने से घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
जानिए किस दिन होगी कौनसी देवी की पूजा ।
नवरात्रि पहला दिन- 15 अक्टूबर 2023- मां शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि दूसरा दिन- 16 अक्टूबर 2023- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
नवरात्रि तीसरा दिन- 17 अक्टूबर 2023- मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि चौथा दिन- 18 अक्टूबर 2023- मां कूष्मांडा की पूजा
नवरात्रि पांचवां दिन- 19 अक्टूबर 2023- मां स्कंदमाता की पूजा
नवरात्रि छठा दिन- 20 अक्टूबर 2023- मां कात्यायनी की पूजा
नवरात्रि सातवां दिन- 21 अक्टूबर 2023- मां कालरात्रि की पूजा
नवरात्रि आठवां दिन- 22 अक्टूबर 2023- मां सिद्धिदात्री की पूजा
नवरात्रि नौंवा दिन- 23 अक्टूबर 2023- मां महागौरी की पूजा और 24 अक्टूबर 2023- विजयदशमी (दशहरा)।
।