राष्ट्रीय बूमरैंग खेल प्रतियोगिता के विजेता का चेयरमैन सोनौली ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय बूमरैंग खेल प्रतियोगिता के विजेता का चेयरमैन सोनौली
ने किया सम्मानित
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: तमिलनाडु के चेन्नई शहर मे आयोजित बूमरैंग खेल प्रतियोगिता मे देशभर के विभिन्न राज्यों के बूमरैंग खिलाडियों नें हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन किया। इसी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश महराजगंज ज़िला के सोनौली नगर निवासी डैनियल जोशुआ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए ऑजी़ राउन्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर ज़िले का नाम रौशन किया।
खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने के बाद नगर मे वापसी पर सोनौली नगर पंचायत के मुखिया, चेयरमैन हबीब ख़ान ने बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में पहुंच कर विजेता टीम का माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र ओढ़ा कर प्रथम विजेता डैनियल को अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और खेल संबंधित जरूरतों के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
डैनियल ने भी नगर अध्यक्ष को अपने हस्त निर्मित बूमरैंग भेंट स्वरूप देते हुए हौंसला बढ़ाने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान शकील अहमद,प्रदीप नायक, वकील अहमद, राज कुमार, शकील, शाहनवाज, अभिषेक, जॉनसन, लीडीया संग बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक फादर जोशुआ भी मौजूद रहे। महराजगंज उ०प्र०।