नौतनवा: साहब भी खुश और तस्कर भी खुश के फार्मूले पर चल रहा बरामदगी, गिरफ्तारी
नौतनवा: साहब भी खुश और तस्कर भी खुश के फार्मूले पर चल रहा बरामदगी, गिरफ्तारी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र में लगातार तस्करी कर भेजे जा रहे खाद्यान्न की बरामदगी क्षेत्र के लोगो में खासा चर्चा में है। लोगों का कहना है कि इस समय तस्करी साहब भी खुश और तस्कर भी खुश के फार्मूले पर चल रहा है। जिसके कारण तस्करी भी हो रहा और पकड़े भी जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक महाराजगंज जिले के कर्तव्यनिस्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों पर नकेल के निर्देश पर पुलिस महकमा पूरी तरह से सक्रिय होकर तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा है।
इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा के निर्देशन में नौतनवा पुलिस और एसएसबी संयुक्त टीम ने नौतनवा थाना क्षेत्र के लिकियहवा घाट पर तस्करो की घेराबंदी कर 54 बोरी चावल, आठ साइकिल व एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। किंतु तस्कर पुलिस और एसएसबी की घेरा बन्दी में सामान छोड़कर भाग खड़ा हुए। नौ तस्करो मे केवल एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा जिसकी चर्चा आम है।
पुलिस और एसएसबी के जवान सभी लावारिस सामानों को नौतनवा थाने लेकर आए और कस्टम की धारा में चालान कर दिया। एसएसबी और पुलिस की घेराबंदी से 8 तस्करों के भाग जाने पर लोगों में चर्चा हो रहा कि इस समय पुलिस भी खुश और तस्कर भी खुश के फार्मूले पर धर पकड़ चल रहा है। फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस के एक्शन से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।