सोनौली: नवरात्र के पहले दिन ही कुनसेरवा चौराहे से चोरों ने उड़ाई बाइक
सोनौली: नवरात्र के पहले दिन ही कुनसेरवा चौराहे से चोरों ने उड़ाई बाइक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
शारदीय नवरात्रि के आज पहले दिन ही चोरों ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे के पास से सुपर स्प्लेंडर बाइक को चुराकर सोनौली पुलिस को चौका दिया है। बाइक स्वामी ने सोनौली कोतवाली को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
खबरों के मुताबिक इश्तियाक खान ने सोनौली पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि आज रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे हम अपनी बाइक
जिसका नंबर यूपी0 56 वाई 3009 जो काले रंग की है को लेकर अपने ईट भट्टे से कुनसेरवा चौराहे के पास मुख्य मार्ग पर स्थित अपने घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर खाना खाने चला गया। कुछ देर बाद ही खाना खाकर घर से भट्ठा जाने के लिए बाहर निकला तो देखा कि सुपर स्प्लेंडर बाइक नहीं है। आसपास देखा, लोगों से पूछा लेकिन किसी ने नहीं बताया। थक हार कर तत्काल 112 नंबर को सूचना देकर स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और बाइक के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि कुनसेरवा चौराहे के पास से बाइक चोरी जाने की सूचना मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।