भारतीय जिला जेल में नेपाली कैदी की मौत, तस्करी के दौरान सोनौली बार्डर पर हुआ था गिरफ्तार
भारतीय जिला जेल में नेपाली कैदी की मौत, तस्करी के दौरान सोनौली बार्डर पर हुआ था गिरफ्तार
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: महाराजगंज जिला कारागार में सजा काट रहे एक नेपाली कैदी कुम बाहादुर थापा की रविवार की सुबह मौत हो गई। कुम बहादुर थापा लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से पीड़ित था।
बता दे कि 2014 में सोनौली बार्डर से पुलिस ने कुम बहादुर थापा को मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पकड़ा गया था। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। आरोपपत्र दाखिल होने के बाद जिला न्यायालय ने उसे 10 वर्ष की सजा सुनाई थी।
महाराजगंज जिला कारागार के अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि कुम बहादुर लंबे समय से अस्थमा और पेट की बीमारी से पीड़ित था। इलाज के लिए दो बार शासन से रुपये भी मिले थे। जिससे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां फेफड़े का आपरेशन भी कराया गया था। लौटने के बाद जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है। कुम बहादुर की मौत की सूचना सोनौली पुलिस के माध्यम से नेपाल पुलिस को दी गई है। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।