सोनौली: सड़क निर्माण देखने पहुंचे चेयरमैन,बोले नगर के सभी वार्ड होंगे कीचड़ मुक्त

सोनौली: सड़क निर्माण देखने पहुंचे चेयरमैन,बोले नगर के सभी वार्ड होंगे कीचड़ मुक्त

सोनौली: सड़क निर्माण देखने पहुंचे चेयरमैन,बोले नगर के सभी वार्ड होंगे कीचड़ मुक्त सोनौली: सड़क निर्माण देखने पहुंचे चेयरमैन,बोले नगर के सभी वार्ड होंगे कीचड़ मुक्तसोनौली: सड़क निर्माण देखने पहुंचे चेयरमैन,बोले नगर के सभी वार्ड होंगे कीचड़ मुक्त
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में नवरात्रि के प्रथम दिन से नगर के मोहल्लों को कीचड़ मुक्त बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
बता दे कि सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 गौतम बुद्ध नगर मोहल्ले के लोगों को मामूली से बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसके म६ेनजर अध्यक्ष सोनौली हबीब खान ने वार्ड नंबर 5 से ही मोहल्लों को कीचड़ मुक्त करने का शुरूआत किया है।
आज रविवार को वार्ड नंबर 5 में आरसीसी सड़क का चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने पहुंचे अध्यक्ष सोनौली ने कड़े शब्दों में कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर अध्यक्ष सोनौली हबीब खान ने कहा कि वार्ड नंबर 5 के लोग एक लंबे समय से सड़क के लिए काफी परेशान थे। कीचड़ों के बीच होकर उन्हें गुजरना पड़ता था। वार्ड के सभासद के विशेष पहल पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। अब वार्ड नंबर 5 के लोगों के पैर में कीचड़ नहीं लगेंगे। यह वार्ड पूरी तरह से कीचड़ मुक्त हो जाएगा। इसी तरह सभी वार्डों को कीचड़ मुक्त बनाने का मेरा संकल्प है। इस मौके पर वार्ड के सभासद कमरुद्दीन खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे