नवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरी

नवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरी

नवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरीनवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरीनवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरी
कार्यक्रम विशेष:

नवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरी नवरात्र आपसी सौहार्द का त्योहार इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए- पंकज चौधरीफलाहार कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने-कोने से आए सभी नागरिकों का विधायक ने स्वयं किया स्वागत,फोटो खिंचवाने की लगी रही होड़, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी ने किया फलाहार में शिरकत,कार्यक्रम की सभी धर्म के लोगों ने की सराहना।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका के एक अतिथि गृह में नौतनवा विधायक के नेतृत्व में आयोजित फलाहार कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जब हम धर्म की रक्षा करते हैं, तभी धर्म हमारी रक्षा करता है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री देश-विदेश में सनातन का डंका बजा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई राजनीतिक दल सत्ता का भोग करने के लिए सनातन को गाली दे रहे हैं। हमारा सनातन मां को पूजता है। हमारे यहां शिक्षा की देवी मां सरस्वती है, तो लक्ष्मी की देवी मां महालक्ष्मी और शक्ति के रूप मां दुर्गा का पूजन होता है। यही हमारा धर्म और संस्कृति है। उन्होंने कहा कि फलाहार कार्यक्रम का आयोजन शानदार है। सबको मिलकर नवरात्र मनाना चाहिए यह आपसी सौहार्द का त्योहार है।
इस अवसर पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों के प्रति आभार व किया।
इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, चौधरी शिवेंद्र सिंह, प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान,
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, कृष्ण गोपाल जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला महामन्त्री प्रदीप सिंह, दीपक बाबा सोनौली, अजय अग्रहरी, राजेश यादव, हरिशंकर जायसवाल, बबलू सिंह, राकेश पांडेय, बाबुनन्दन शर्मा, विष्णुदेव चौरसिया ,अशोक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और भक्तजन मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में भक्ति गीतों से लोग सराबोर होते रहे। 
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

https://fb.watch/nIXcm3p2tk/?mibextid=Nif5oz

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे