नौतनवा:व्यापारी नेता का मनाया गया जन्मदिन, अध्यक्ष सहित व्यापारियों ने दी बधाई
नौतनवा: व्यापारी नेता का मनाया गया जन्मदिन,अध्यक्ष सहित व्यापारियों ने दी बधाई
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों, गणमान्य नागरिको, पत्रकार, समाजसेवी सहित सभी ने आज नगर के युवा व्यापारी नेता संतोष जायसवाल को उनके अवतरण दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
आज मंगलवार की सुबह से ही नगर ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कई समाजसेवी संगठन तथा व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल को उनके जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।
इसी क्रम में शाम को उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल उत्तर प्रदेश के नौतनवा स्थित कार्यालय पर व्यापारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ व्यापारी नेता का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस दौरान व्यापारियों ने श्री जायसवाल को बुके भेंट कर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बधाई देने वालों इस क्रम में नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, व्यापारी नेता विंध्याचल अग्रहरि, युवा समाजसेवी गौतम जोशी, वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल, जायसवाल समाज के महामंत्री रिंकू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संतोष जायसवाल के अवतरण दिवस पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।