बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने उत्सव की तरह मनाया नवरात्री पर्व

बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने उत्सव की तरह मनाया नवरात्री पर्व

बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने उत्सव की तरह मनाया नवरात्री पर्व

बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने उत्सव की तरह मनाया नवरात्री पर्वबुराई कितनी भी ताक़तवर हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है-अंजली त्रिपाठी
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्वे के बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने नवरात्री पर्व को एक उत्तव की तरह मनाया। इस अवसर पर बच्चों को नवरात्री पर्व माँ के नौ रूप के बारे में तथा नवरात्री व दशहरा को लेकर विस्तार से उन्हे बताया गया। वही बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, माँ दुर्गा, माँ काली, माँ लक्ष्मी, महिषासुर का रूप धारण कर सबकी शाबाशी बटोरी। सबने पर्व का आनंद लिया।
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सबको पर्व की बधाई दी और बताया कि बुराई कितनी भी ताक़तवर हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है। हमें सदैव अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होने यह भी कहां कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे अपनी धर्म व संस्कृति के बारे में सीखते है। बच्चों में जपजोत, अनाया, जानवी, रबनूर, तनमय, आरव, दिव्यांश, रावनीत, अनन्या, आयुष्मान आदि ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चो ने खूब बाहवाही लूटा।
महराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे