बृजेश मणि त्रिपाठी, चेयरमैन ने किया लोन मेला का उदघाटन
बृजेश मणि त्रिपाठी, चेयरमैन ने किया लोन मेला का उदघाटन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
एच०डी०एफ०सी बैंक शाखा नौतनवा के लोन मेले का शुभारम्भ नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया।
बता दे कि एच०डी०एफ०सी बैंक शाखा नौतनवा ने आज से लोन मेले लगाया है। जिसका शुभारम्भ करने पहुँचे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी को बूके देकर शाखा प्रबन्धक निखिल तिवारी ने स्वागत किया।
शाखा प्रबन्धक ने बताया कि मेरे बैंक द्वारा दो पहिया लोन,कार लोन ,होम लोन,कृषि लोन आदि सभी प्रकार का लोन बड़े ही सहज रूप से किया जाएगा।
इस मौके पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल,अनिल जायसवाल,अशोक रौनियार,अनिल मद्धेशिया,संजय मौर्या,दुर्गेश कुमार,राहुल दूबे ,संजय पाठक,लल्लू जायसवाल सहित बैंक के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।