बनारस से नेपाल गए चार दोस्त मौज करने, हो गई मौत

बनारस से नेपाल गए चार दोस्त मौज करने, हो गई मौत

बनारस से नेपाल गए चार दोस्त मौज करने, हो गई मौत
तीन दोस्त सोनौली पुलिस की हिरासत में लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा—-
 आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज
भारत से नेपाल मौज करने गए चार दोस्तों में रास्ते मे ही एक की मौत हो गई। उसकी लाश को लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय एसएसबी ने उन्हें रोक का सोनौली र्फीलस के हवाले कर दिया।
रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे नेपाल से सोनोली बॉर्डर के रास्ते भारतीय कार नम्बर यूपी 65 बीजेड 2646 में सवार चार युवक भारतीय सीमा में घुस रहे थे जिन्हें जांच के लिए एसएसबी ने सीमा पर रोक लिया और वाहन की जांच पड़ताल किया तो कार की पिछली सीट पर एक मृतक युवक की लाश मिली। जिस पर एसएसवी ने तीनों युवकों को रोककर कर सोनौली पुलिस को अवगत कराते हुए कार समेत लाश के साथ तीनों युवकों को उनके हवाले कर दिया ।
पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों युवको में से एक राहुल पांडे ने बताया कि शनिवार को सोनौली बॉर्डर से हम चारों दोस्त काठमांडू के लिए रवाना हुए थे अभी चितवन रात में पहुंचे ही थे कि रास्ते में हम चारों ने शराब पिया जिसमें सबसे अधिक आशुतोष दीक्षित उम्र 25 वर्ष ने शराब पी रखी थी । चितवन के एक होटल में ठहरे देर रात को आशुतोष की तबीयत खराब हुआ और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
नेपाल अनजान होने के कारण हम सभी ने अपने दोस्त की लाश को भारत में लाने का फैसला लिया । और चितवन से वापस लौट आए। मृतक आशुतोष दीक्षित समेत तीनों साथी बनारस के रहने वाले हैं और अपने को महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का का कर्मचारी बता रहे हैं ।
सोनौली पुलिस ने तीनों युवकों को अपने हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल सोनौली टीपी श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई । उनके परिजन आ रहे है । पोस्टर्माटम की रिपोर्ट और परिजनो के तहरीर पर कार्यवाही किये जायेगे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे