एसएसबी और ग्रामीणों के साथ हुई बैठक,विवाद और समस्याओं का हुआ निदान
एसएसबी और ग्रामीणों के साथ हुई बैठक,विवाद और समस्याओं का हुआ निदान
ब्लॉक प्रमुख नौतनवा का खास पहल;
कल शनिवार से चलेगा चंडीथान के पास नदी में नाव–कार्यवाहक कमांडेंट
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के चंडी थान स्थित एसएसबी कैंप पर आज ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने की जबकि संचालन स्वयं एसएसबी 66 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट बरुण कुमार ने किया।
बैठक में चंडीथान सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे ।जिन्होंने अपनी समस्याओं को एसएसबी के अधिकारियों के समक्ष बड़े ही बेबाकी से रखा। अधिकारियों ने ग्रामीण की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल उसके निदान का आश्वासन भी दिया।
ग्रामीणो ने सर्वप्रथम नदी पर नाव चलाने की मांग की जिससे कि नदी के इस पार और उस पार रहने वाले लोगों का आवागमन सहज हो सके। जबकि नदी के किनारे शव जलाने को लेकर इस दूसरी समस्या पर भी ग्रामीणों से एसएसबी के अधिकारियों से चर्चा की। एक लंबे समय से इन दोनों समस्याओं को लेकर एसएसबी और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बना हुआ था । जिसका आज बड़े ही सहजता के साथ ब्लॉक प्रमुख नौतनवा की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया।
बता दें कि एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट ग्रामीणों के साथ चंडीथान स्थित बीओपी से पैदल चलकर नदी की तट पर पहुंचे और पूरे स्थित का जायजा लिया। ग्रामीणो को नदी पर एस एसएसवी की निगरानी में शनिवार से नाव चलाने की अनुमति प्रदान की। एसएसबी अधिकारी के इस अनुमति पर ग्रामीण प्रसन्न हो गए इसके साथ ही शवदाह स्थल बनाने के लिए नदी के पास ही एक स्थान चिन्हित कर लिया गया है। दोनों समस्याओं के निदान के बाद अधिकारी और ग्रामीण दोनों काफी प्रसन्न दिखे।
अंत में एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट बरुण कुमार ने ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के प्रति आभार प्रकट किया और कहां की श्री मद्धेशिया के पहल से एक लंबे समय से ग्रामीण और एसएसबी जवानो के बीच चल रहे मतभेद का समापन हो गया है । जिसके लिए ग्रामीण सहित ब्लॉक प्रमुख बधाई के पत्र है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने कहा कि विधायक नौतनवा की विशेष पहल पर चंडीथान गांव के शवदाहके लिए करीब 24 लाख रुपए पास हो गया है। शीघ्र ही यहां शव दाह बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में ग्रामीणों के साथ-साथ एसएसबी के कई जिम्मेदार अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।