क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवां: दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवां :दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवां में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के आज समापन अवसर पर प्रधानाचार्य फ़ा० सोबिन ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर व मेडल पहना कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि हर जीत के रास्ते, हार से हो कर के गुजरते है।
प्रधानाचार्य फ़ादर सोबिन ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया साथ ही असफल प्रतिभागियों को नए उत्साह के साथ आगामी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा, उन्होंने कहा जीत के रास्ते, हार से हो कर के गुजरते है। इसलिए आप संपन्न प्रतियोगिता में अपनी कमियों को देखें और उसे दूर करके सफलता प्राप्त करे। हमारी शुभकामनाएं आप के साथ है। आप सभी प्रतिभागियों को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।
बता दे की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में रेड, ग्रीन , येलो, ब्लू को चार हाउस में बांट कर संपन्न कराया गया। जिसमे रेस, स्लो साइकिल रेस, फुटबाल, वॉलीवॉल, चेस, कैरम, बैटमिंटन, में विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य फ़ा० सोबिन ने ट्रॉफी दे करके व मेडल पहना करके सम्मानित किया। वॉलीबाल खेल में येलो प्रथम स्थान , दूसरे स्थान पर रेड हाउस व तीसरे स्थान पर ग्रीन हाउस रहा। जब कि फुटबॉल खेल में प्रथम स्थान पर येलो हाउस , दूसरे ग्रीन व तीसरे स्थान पर ब्लू हाउस रहा। थ्रो बाल खेल में प्रथम स्थान पर ब्लू हाउस, दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस व तीसरे स्थान पर रेड हाउस रहा। सब जूनियर रिले रेस 400 मी० (बॉयज) में प्रथम स्थान पर येलो हाउस, दूसरे स्थान पर ब्लू व तीसरे स्थान पर ग्रीन हाउस रहा। पुरस्कृत विजेताओं को पुरस्कार वितरण के अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व सभी सहयोगियों को प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए फादर ने धन्यवाद दिया।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से , ब्रदर गिफ्टो, बाबू लाल यादव, सतपाल सिंह, राहुल सिंह,आदर्श गुप्ता, रामेश्वर जायसवाल, धीरेंद्र चौधरी, फिरोज अली, सिद्धार्थ कुमार, अनिल कुमार, संगीता शर्मा, मार्गरीना, लखविंदर कौर, शैबी , नींटू पीसी, नरेंदर कौर, गुरुप्रीत सलूजा,अंजली जायसवाल, शमा आरा, रचना श्रीवास्तव, शालू, आंचल, आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।