विधायक पहुंचे सभी पूजा पंडालो में मां का दर्शन कर लिया आशीर्वाद
विधायक नौतनवा नगर के सभी पूजा पंडालो में पहुंच मां का दर्शन कर लिया आशीर्वाद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: शारदीय नवरात्र के अष्टमी की रात्रि नौतनवा विधानसभा के खास कर नौतनवा कस्बे में स्थित पूजा पंडालो में स्थापित मां दुर्गा का दर्शन कर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की माता से प्रार्थना किया।
बता दें कि विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने अष्टमी की रात्रि नौतनवा कस्बे में स्थित सभी पूजा पंडालून में पहुंचकर माता दुर्गा प्रतिमा का दर्शन किया। साथ ही पूजा पंडालो के अध्यक्ष एवं सदस्यों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया। इस दौरान पूजा पंडाल में उपस्थित सदस्यों ने उनका स्वागत किया तथा विधायक ने सभी के प्रति आभार करते हुए विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा नेता उमेश जायसवाल, व्यापारी नेता संतोष जायसवाल, गुड्डू मणि त्रिपाठी शाहिद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे। महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।