आज नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती
आज नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पित कर सरदार पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। एवं पालिका अध्यक्ष,सभासद व कर्मचारियों ने राष्ट्र के एकता और अखंडता को बनायें रखने का शपथ भी लिया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ऐसे महान पुरुष को कोटि कोटि नमन।
इस मौक़े पर मुख्यरूप से वरिष्ठ लिपिक रमाशंकर सिंह,सभासद धर्मात्मा जायसवाल,अनिल मद्धेशिया,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,अनिल जायसवाल,राहुल दूबे,अभय कुमार,राकेश जायसवाल,संजय मौर्या,अशोक रौनियार,संजय पाठक,प्रमोद गौतम,लल्लू जायसवाल,जयप्रकाश मद्धेशिया,दुर्विजय सहित नगर पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहें। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।