बचपन व एबी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
बचपन व एबी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के त्याग व समर्पण के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के एकता की शपथ ली। बच्चों ने रन फोर यूनिटी में हिस्सा लिया। स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को बताया की आज का दिन दो मायनो में यादगार है। पहला हमारे आयरन मैन की जन्मतिथि और दुसरा हमारे आयरन लेडी की पुण्यतिथि। आज का दिन हम सब के लिये प्रेरणा श्रोत है।
कार्यक्रम में बचपन व एबी इंटरनेशनल का समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा। डायरेक्टर अंजलि ने बताया की इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को सम्पूर्ण बनाने के लिये प्रयासरत रहते है।
महराजगंज– उ०प्र०।