सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान सभी को जानना आवश्यक–डॉ. राम पांडेय
सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान सभी को जानना आवश्यक–डॉ. राम पांडेय
आई एन न्यूज आनन्दनगर डेस्क:
लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी.जी. कॉलेज आनन्दनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम पांडेय ने कहा कि पहली बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया l उनके महान व्यक्तित्व, सशक्त विचारों, राष्ट्र निर्माण व एकीकरण में उनके योगदान को हम सभी को जानना आवश्यक हैं l
भारत के एकीकरण के लिए उन्होंने स्वतंत्र भारत की हर छोटी-बड़ी रियासत को एकता के सूत्र में बाधने का कार्य किया l उन्होंने लगभग 562 देशी रियासतों का भारत में विलय कराया । मुख्य वक्ता श्री अजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री बनाये गए । उन्होंने जूनागढ़ एवं हैदराबाद रियासत को सैनिक कार्यवाही द्वारा भारत में विलय कराया । विशिष्ट वक्ता श्री बृजेश वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के खेड़ा आंदोलन, बारडोली सत्याग्रह एवं भारत छोडो आंदोलन में उनके योगदान की चर्चा की l उनके सशक्त व्यक्तित्व के कारण महात्मा गाँधी ने लौह पुरुष की उपाधि प्रदान की l भारत सरकार ने 1991 में सरदार पटेल के मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया l राष्ट्रीय एकता पर शपथ विशाल कुमार गौड़ एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बाल गोविन्द मौर्य ने किया l इस अवसर पर डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. शिव प्रताप सिंह, श्री फैज़ान अशरफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।