आज सुबह विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी जब निकले चाय पीने तो जाने क्या हुआ ?
आज सुबह विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी जब निकले चाय पीने तो जाने क्या हुआ ?
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी आज सुबह करीब 8:00 बजे सोनौली नगर पंचायत के पिपरिया चौराहे पर चाय के साथ चौपाल लगाकर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से बातचीत कर उनसे उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों द्वारा चौराहे पर हाई मैक्स लाइट की मांग किया जब कि कुछ लोगो ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिसका उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर निदान भी कराया।
बता दे कि बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी नौतनवा डाक बंगले से चाय पीने के लिए सोनौली नगर पंचायत के पिपरहिया चौराहे पर पहुंच गए। इसी बीच दीपक बाबा भी उनके साथ हो लिए। विधायक के पिपरिया चौराहे पर पहुंचते ही पूरा माहौल बदल गया। चाय पर चौपाल लग गया और क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर जमकर चर्चा हुआ। इस बीच पिपरिया चौराहे के आस पास के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने एक हाईमैक्स लाइट लगवाने की मांग किया। जबकि कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत समस्या से भी उन्हें अवगत कराया। वार्ड नंबर 3 के सभासद विजय कनौजिया ने वार्ड में विकास को लेकर चर्चा किया। विधायक के सुबह चाय पीने की इस अनोखे परंपरा की सभी ने जमकर सराहा और कहां की विधायक घर चल कर आ रहे उन्हें अपनी समस्या, विकास से जुड़ी बातें बताने में सहज महसूस हो रहा है। आज तक के इतिहास में किसी विधायक ने इस तरह जनता के बीच नहीं पहुंच रहा था। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगा।
चाय की चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, दीपक बाब पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सोनौली, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, नन्हे सिंह,सियरहिया निवासी गुड्डू शुक्ला, प्रेम यादव, मंटू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।