विधायक नौतनवा ने रिबन काटकर धान क्रय केंद्र का किया उदघाटन
विधायक नौतनवा ने रिबन काटकर धान क्रय केंद्र का किया उदघाटन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा नवीन मंडी समिति में स्थित धान क्रय केंद्र का विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने फीता काटकर और एक किसान का धान तौल कराकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर विधायक ने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों में हर्ष है। क्रय केंद्र पर धान बेचने में सरकार द्वारा निर्धारित मुल्य मिलेगा और किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा होगा। हमारी सरकार किसानों का विशेष ख्याल रख रही है। उप जिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों सहित किसानों का स्वागत किया और कहां कि क्रय केंद्र खुलने से किसानों को अब बिचौलियों को औने पौने दाम पर धान नहीं बेचना पड़ेगा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,भाजपा नेता प्रदीप सिंह, प्रदीप पांडे, विशुन देव चौरसिया,पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान सहित तमाम ग्राम प्रधान तथा मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तरप्रदेश।