सोनौली: चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियां शुरू
सोनौली: चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियां शुरू
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है। छठ घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए घाटों की सफाई को लेकर गुरुवार को चेयरमैन हबीब खान,सभासद, ईओ और छठ घाट के समिति के लोगो के साथ सोनौली नगर पंचायत में स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव को कई बिन्दुओं पर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। चेयरमैन आज श्यामकाट ,पहुनी, त्रिलोकपुर, फेरनी तिवारी, कुनसेरवा छठ घाट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने घाटो की सफाई शुरू करने, घाटों के रंग रोगन कार्य पर ध्यान देने तथा चारो तरफ रोशनी युक्त करने को कहा। निरीक्षण के उपरांत अध्यक्ष हबीब खान ने बताया कि छठ घाट पर जल्द ही सफाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। व्रत धारण करने वाली महिलाओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह लोक आस्था का महापर्व है अभी से ही छठ घाट पर कार्य की निगरानी के लिए टीम गठित कर दी गई है। छठ घाटों पर छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अभी से ही सभी तैयारी की जा रही है।
इस मौके पर सभासद अमीर आलम, करम हुसैन,पप्पू खान कमरूदीन शेख,राजकुमार,प्रदीप नायक, सागर धवल, रामअचल, समाज सेवी संजीव जायसवाल,छठ समिति अध्यक्ष अशोक जायसवाल वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।