नौतनवा : चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
नौतनवा : चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में
छठ घाटों पर व्रति महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए घाटों की सफाई को लेकर शुक्रवार की सुबह चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ,सभासद, ईओ के साथ नौतनवां नगर पालिका में स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नौतनवा राहुल यादव को कई बिन्दुओं पर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। चेयरमैन आज राममनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज स्थित पोखरा, भुंडी पोखरा और दो मोहन घाट स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने घाटो की सफाई शुरू करने, घाटों के रंग रोगन कार्य पर ध्यान देने तथा चारो तरफ रोशनी युक्त करने के साथ ही घाट के पास ही दो टाली मिट्टी गिरने के भी निर्देश दिए जिस से बर्ती महिला अपने दीप और कलश को मिट्टी का स्थान बनाकर रखने मे कोई असुविधा न हो।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नौतनवा राहुल यादव, राजू अग्रहरि, अनिल जायसवाल, धर्मात्मा जायसवाल, नितेश मणि त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, राहुल दुबे शहीद नगर पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।