सोनौली: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिपरहिया चौराहे पर बनेगा स्पीड ब्रेकर: हबीब खान अध्यक्ष
सोनौली: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिपरहिया चौराहे पर बनेगा स्पीड ब्रेकर: हबीब खान अध्यक्ष
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के पिपरिया चौराहे पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से दुखी: अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली हबीब खान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली के साथ पिपरिया चौराहे पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का अवलोकन किया
और श्यामकाट से पिपरहिया की तरफ जा रहे चौराहे के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाने का निर्णय लिया है।
बता दे की पिपरिया चौराहे जो बॉर्डर डेवलपमेंट के सड़क को क्रास करता है। बॉर्डर डेवलपमेंट की सड़क पर चल रहे वाहनों के स्पीड से आए दिन चौराहे पर दुर्घटनाएं हो रही है। जिसके मद्देनजर अध्यक्ष सोनौली हबीब खान ने चौराहे के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही चौराहे की दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।