सोनौली बॉर्डर; प्रार्थना के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर; प्रार्थना के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुन्सेरवा वार्ड नंबर 6 में एक घर में तमाम लोगों को एकत्रित कर प्रार्थना सभा के नाम पर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। इसकी सूचना जैसे ही सोनौली पुलिस को मिली पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घर पर छापामारी कर प्रार्थना सभा मे उपस्थित सभी लोगों से बातचीत कर छोड़ दिया। जबकि मुख्य व्यक्ति को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।
थाना अध्यक्ष सोनौली को आज सुबह सूचना मिला की कोतवाली थाना क्षेत्र के कुनसेरवा वार्ड न०6 मे कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय शिव मुनि शर्मा निवासी सावन छपरा जनपद बलिया द्वारा कुछ लोगों को आर्थिक प्रलोभन देकर कपट पूर्ण तरीके से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबूराम पुत्र जोखू निवासी शेष फरेंदा थाना सोनौली के तहरीर के आधार पर आरोपी कृष्ण कुमार शर्मा के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।