सोनौली: धूमधाम से निकाली गई माता चंचाई देवी का भव्य शोभायात्रा
सोनौली: धूमधाम से निकाली गई माता चंचाई देवी का भव्य शोभायात्रा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 6 में स्थित माता चंचाई देवी के चौथा स्थापना दिवस के अवसर पर आज ढोल नगाड़े और विभिन्न तरह की झांकियो के साथ बड़े ही धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा आज सुबह माता चंचाई देवी मंदिर परिसर से बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यह शोभा यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग से चलकर सोनौली कस्बे को छूते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर अन्य कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया।
शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के लिए आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान स्वयं अपने समर्थकों और सभासद करम हुसैन, पप्पू खान, निजामुद्दीन खान, प्रदीप नायक, राजेश गुप्ता, पप्पू श्रीवास्तव के साथ सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सभी को शीतल स्वच्छ जल पिलाया और श्रद्धालुओं में मीठा बिस्किट वितरण किया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिकों में मुख्य रूप से दीपक बाबा, अश्वनी दुबे, भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, अमित जायसवाल, संतोष पांडे, संजय तिवारी, शिवकुमार शर्मा, सनी मद्धेशिया,संजीव जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शोभा यात्रा की सुरक्षा में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में दो थाने के थानाध्यक्ष और तीन थाने की पुलिस फोर्स जुटी रही।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।