रिंकू जायसवाल युवा क्लब के बनाए गए जिला प्रभारी, सभी वर्ग के लोगो ने दी बधाई
रिंकू जायसवाल युवा क्लब के बनाए गए जिला प्रभारी, सभी वर्ग के लोगो ने दी बधाई
आई न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
जायसवाल युवा क्लब के नौतनवा तहसील अध्यक्ष रिंकू जायसवाल को महाराजगंज जिले का प्रभारी मनोनीत किए जाने पर जायसवाल समाज सहित अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिंकू जायसवाल को फूल माला पहनकर उन्हें बधाई दी।
आज देर शाम को जय हिंद मैरिज हॉल में जायसवाल युवा क्लब द्वारा सम्मान एवं शुभकामना कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नौतनवा जायसवाल सभा अतिथि भवन के वरिष्ठ संरक्षक नंदलाल जायसवाल, अध्यक्ष कृष्ण मुरारी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ,नित्यानंद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष सुधाकर जायसवाल, नौतनवा नगर के व्यापारी नेता संतोष जायसवाल, वरिष्ठ व्यवसायी रमाशंकर जायसवाल, विंध्याचल जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, विनय जायसवाल, अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिको ने रिंकू जायसवाल को फूल माला पहनकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस क्रम में जयसवाल सभा अतिथि भवन के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने बधाई देते हुए कहा कि रिंकू जायसवाल ने बहुत ही कम समय में समाज के लोगों का मान सम्मान बढ़ाया है। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है रिंकू जायसवाल सर्व समाज के हित में सराहनी कार्य करते हुए सबका सम्मान बढ़ाएंगे यही शुभकामनाएं है।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मानव अधिकार फोरम के जिला अध्यक्ष ऋषि जयसवाल, वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल, रवि त्रिपाठी शाहिद बड़ी संख्या में पत्रकार गणमान्य नागरिको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।