महराजगंज: डिग्गी तोड़कर उचक्कों ने 1.45 लाख रुपए उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज: डिग्गी तोड़कर उचक्कों ने 1.45 लाख रुपए उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: महराजगंज स्टेट बैंक के समीप बाइक की डिग्गी तोड़कर उचक्कों ने आज एक खाद बीज के व्यापारी का 1.45 लाख रुपए उड़ा दिया।
बता दे कि आज शुक्रवार को करीब 11:00 बजे प्रहलाद अग्रहरि पुत्र रामचंद्र अग्रहरी निवासी बैजनाथपुर कला महाराजगंज। नगर के HDFC बैंक से रुपया निकालकर व्यापारी पहुंचा था गेहूं का बीज लेने दुकान के बाहर सड्क के पास बाइक खड़ी कर कुछ लेने चला गया। इसी बीच डिक्की तोड़कर चोरो ने पैसा उड़ा दिया।
बता दे कि खाद बीज के व्यापारी के साथ नगर में दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। चोरो द्वारा किए गए इस वारदात को लेकर पुलिस काफी गंभीर है, जांच में जुट गयी है।
महराजगंज उ०प्र०।