नवलपरासी मे जीप दुर्घटना में छह लोगों की मौत
नवलपरासी मे जीप दुर्घटना में छह लोगों की मौत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
महाराजगंज जिले से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी में एक जीप दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी।
नवल परासी के मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी वेद बहादुर पौडेल ने बताया कि तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गयी।
बता दे कि बुलिंगटार से कावासोती जा रही जीप नम्बर लू 2 जे 3270 रविवार को देवचूली नगर पालिका-9 स्थित एस्मोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जीप में 7 लोग सवार थे। घायलों में से एक को इलाज के लिए चितवन भेजा गया है। डीएसपी पौडेल ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है ।
पाकिस्तान के लिए प्रयास किया जा रहा है।