सोनौली: ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार व्यक्ति में भिड़ंत,मौत
सोनौली: ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार व्यक्ति में भिड़ंत, मौत
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे के पास ठूठीबारी की तरफ से आ रही एक बाइक तथा ठूठीबारी की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने भिड़ंत हो गया। परिणाम स्वरूप बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक और ट्रैक्टर ट्राली दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार लगभग 12:00 बजे जीव नारायण पांडे पुत्र चंद्र प्रकाश पांडे उम्र 51वर्ष निवासी कर्मही थाना निचलौल अपने स्प्लेंडर बाइक से नौतनवा के लिए आ ही रहे थे कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सेमरा की तरफ से ठूठीबारी की तरफ जाने के लिए जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली निकली ठूठीबारी की तरफ से आ रहे श्री पांडे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए । परिणाम स्वरूप ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें रौद दिया और स्थानीय अस्पताल में जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही सोनौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।