मुस्लिम भी श्रद्धा के साथ मना रहे छठ पर्व,चेयरमैन हबीब खान ने छठ घाट की साफ सफाई
मुस्लिम भी श्रद्धा के साथ मना रहे छठ पर्व,चेयरमैन हबीब खान ने छठ घाट की साफ सफाई
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: लोक आस्था का महापर्व छठ को हिंदू ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोग भी अटूट श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान ने अपने समर्थकों के आज सुबह करीब 11 बजे वार्ड नंबर 6 में स्थित चंचाई माता मंदिर घाट पर मंदिर की साफ सफाई के साथ-साथ पूरे प्रांगण और घाट की पुरी तरह साफ सफाई की।
इस दौरान श्री खान ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ जहां माता बहने 3 दिन तक लगातार व्रत रहकर पानी में खड़ा होकर भगवान सूर्य की आराधना करती हैं। उन्हें पूजा अर्चना में किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस पर्व को बड़ें धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिसके मद्देनजर लगातार नगर पंचायत के सभी छठ घाट की साफ सफाई तथा बर्ती महिलाओं को बैठने से लेकर उनके आने-जाने तक की समुचित व्यवस्था किया जा रहा है। किसी भी महिला को किसी भी तरह की सुविधा न हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की दीपावली के बाद यह साफ सफाई अभियान चलाया गया है। जिससे कि किसी तरह की साफ सफाई में कोई कमी न रहने पाए। थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह भी छठ घाट पहुंचकर कर पूरे व्यवस्या की जानकारी ली और एक पुलिस हेल्फ डेस्क बनाये जाने का सुझाव दिया।
साफ सफाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, सभासद करम हुसैन, पप्पू खान, पप्पू श्रीवास्तव ,संजय तिवारी,शकील अहमद,बन्दूले खान सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।