बृजमनगंज अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत —
बृजमनगंज अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत —
I.N. News बृजमनगंज प्रतिनिधि/महराजगंज! थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कोल्हुई रोड पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार थाना कस्बा बृजमनगंज निवासी लल्लू उम्र करीब 60 वर्ष थाना कस्बा कोल्हुई में दुकान करते है। रविवार की देर शाम दुकान बन्द करके अपनी बाइक से घर वापस घर आ रहे थे। इसी बीच लोहरसन् के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। और मौके से फरार हो गया। जिसमे लल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही में लगी हुई है।