बरगदवा के लोगों को विधायक ने दो सड़क देकर दीपावली का दिया बड़ा तोहफा
बरगदवा के लोगों को विधायक ने दो सड़क देकर दीपावली का दिया बड़ा तोहफा
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क: नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा विकासखंड के बरगदवा बाजार की जनता को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है।
बता दे की बरगदवा मुंदर प्रसाद इंटर कालेज से एसएसबी कैंप नो मैन्स लैंड तक विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रस्ताव पर सीसी रोड और इंटर लॉकिंक रोड़ पीडीडब्ल्यू विभाग से पास हो गया है। यह गांव का महत्वपूर्ण मार्ग 5 मीटर चौड़ा करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए से बनेगा। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। सड़क पास होने की खबर जैसे ही बरगदवा बाजार के लोगों को मिली लोगों के खुशी का ठिकाना ना रहा और सभी ने विधायक नौतनवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक लंबे समय से उक्त सड़क उपेक्षित था किंतु विधायक के प्रस्ताव पर सड़क पास हो गया है। बरगदवा बाजार के लोगों के लिए यह दीपावली का सबसे बड़ा तोहफा है।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।