सोनौली: चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियां हुई पूरी

सोनौली: चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियां हुई पूरी

सोनौली: चेयरमैन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियां हुई पूरी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारिया पुरी हो गई है। छठ घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए घाटों की शनिवार को चेयरमैन हबीब खान,सभासद, ईओ और छठ घाट के समिति के लोगो के साथ सोनौली नगर पंचायत में स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव को कई बिन्दुओं पर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। चेयरमैन आज श्यामकाट ,पहुनी, त्रिलोकपुर, फेरनी तिवारी, कुनसेरवा छठ घाट का निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया।
छठ घाट पर आने वाली व्रर्ती महिलाओं के स्वागत के लिए कुनसेरवा चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा भव्य स्वागत द्वारा बनाया गया है। इसी तरह शामकाट घाट और त्रिलोकपुर घाट पर भी स्वागत द्वार बनाए गए हैं। घाट पर जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से रोशनी युक्त किया गया है । हर तरफ बिजली जगमगा रही है। सभी छठ घाट का निरीक्षण करने के उपरांत अध्यक्ष सोनौली हबीब खान ने कहा कि यामाहा पर बड़े की धूमधाम के साथ मनाया जाएगा किसी तरह की कोई भी कमी नहीं रहने पाएगी।
इस मौके पर सभासद पप्पू खान
अमीर आलम, करम हुसैन, निजामुद्दीन खान, राधेश्याम यादव, वकील अहमद, संजय तिवारी, कमरुद्दीन खान, प्रदीप नायक, टिकोटी बाबा, ज्ञानचंद, छठ समिति के सदसयो सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे