कोल्हुई के चन्दनपुर मे लगी आग
कोल्हुई के चन्दनपुर मे लगी आग
आई एन न्यूज बृजमनगंज /महराजगंज
थाना क्षेत्र कोल्हुई के गांव चन्दपुर में अचानक लगी आग से खेत में खड़ी करीब तीन किसानो की करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानो के अथक प्रयास से भारी नुकसान होने से बचा लिया गया मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव चन्दपुर में गेहूं की फसल में आग लग गई। काफी मसक्कत से लोगों ने आग पर काबू पाया। इस अग की चपेट में गरीब किसान गिरधारी व मरजादी का करीब दो बीघा गेहूं की फसल जल गई।