विधायक ने पटाखे छोड़ कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार
विधायक ने पटाखे छोड़ कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
तीन राज्यो के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर
नौतनवां के विधायक ऋषि त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जम कर पटाखे फोड़े और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। उन्हों ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है।मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत के बाद पीएम मोदी की गारंटी, राहुल गांधी की गारंटी पर भारी पड़ गई है।
इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, बच्चू लाल चौरसिया, प्रदीप पांडे, शिवम त्रिपाठी सोनौली पुर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्रभु नाथ पांडे सूरज राय सहित तमाम कार्यकर्ता नारेबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।