नौतनवा: धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व, निकाला गया प्रकाश यात्रा
नौतनवा: धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व, निकाला गया प्रकाश यात्रा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के छपवा स्थित क्राइस्ट द किंग स्कूल के चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल से एक भब्य जुलूस प्रकाश यात्रा के रुप में निकाला गया। इस जुलूस में नौतनवा नगर के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी तथा नौतनवा के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया भी शरीक हुए। इसके साथ ही हर उम्र के मसीही समुदाय के लोग शामिल थे। ईसाई समुदाय के लोग येसु मसीह की जय जयकार करते हुए चर्च पहुंचे और यह जुलूस मिस्सा बलिदान में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर फादर सोबिन ने कहा कि इंसान ईश्वर की शक्ति और प्रभुत्व को नकार कर खुद धन दौलत जमा करने लगा है। पोप पियुस ग्यारहवें ने इस पर्व की स्थापना कर दुनिया और मानवता को यह संदेश दिया कि समस्त ब्रह्मांड पर ईश्वर का राज है। यदि हम ईश्वर की प्रभुता को अपने व्यक्तिगत सामाजिक जीवन से दर किनार करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस मिस्सा पूजा में गोरखपुर के पूर्व धर्मा अध्यक्ष थामस थिरुतिमट्टम,पल्ली पुरोहित,फादर पाली, फादर अनीश सहित तमाम फादर उपस्थित थे। ख्रीस्त राजा महापर्व के अवसर पर रविवार को विद्यालय से कस्बे के पुराने नौतनवा चौराहे तक जुलूस निकाला गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने ईश्वर को एक न्यायकर्ता राजा के रूप में स्वीकार किया था । जुलूस फादर सोबिन की अगुवाई में शान्तिपूर्वक ढंग से निकाला गया। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।