नौतनवा: वार्ड नंबर 15 में पोषाहार वितरण न करने का आरोप, होगी जांच
नौतनवा: वार्ड नंबर 15 में पोषाहार वितरण न करने का आरोप, होगी जांच
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर मुहल्ले के लोगो ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पोषाहार वितरण न करने का गंभीर आरोप लगाया है। वार्ड के लोगों का यह भी कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मूल रूप से नेपाल की निवासी हैं। और हफ्ते में एक-दो दिन यहां रहती हैं। पोषाहार के उठाने के लिए के लिए आती हैं और फिर गायब हो जाती हैं। जिसके कारण पोषाहार वितरण नहीं होता है। पोषाहार कहां चला जाता है या किसी को नहीं पता है।
बता दे की नगर में कुपोषण के खिलाफ जंग में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से पोषाहार वितरण की मुहिम चंद लोगों के करण धरातल पर फेल होती नजर आ रही है। जिसका उदहारण वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर बना हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सामग्री उठाने के बाद भी पोषाहार धात्रियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसको लेकर वार्ड के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
हालांकि इसकी शिकायत इस वार्ड के लोगो ने ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराया है।
इस संबंध में बाल विकास विभाग नौतनवा सुपरवाइजर अर्चना शर्माने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया था। अब शिकायत की सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।