सीमावर्ती क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारे लाउडस्पीकर- क्षेत्राधिकारी

सीमावर्ती क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारे लाउडस्पीकर- क्षेत्राधिकारी

सीमावर्ती क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से उतारे लाउडस्पीकर- क्षेत्राधिकारी
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: पुलिस क्षेत्र अधिकारी नौतनवा आभा सिंह स्वयं नौतनवा सर्कल के सभी थाना क्षेत्र में भ्रमणकर धर्म गुरुओं के साथ बातचीत किया। इसके उपरांत मस्जिद मदरसे पर लगे लाउडस्पीकर को उनकी सहमति से उतरवाकर धर्म गुरुओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को समर्पित किया गया।
बता दे कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी मंदिर मस्जिद के धर्म गुरुओं से आभा सिंह पुलिस टीम के साथ मस्जिद मदरसे पर पहुंचकर उनसे बातचीत किया। उनकी समस्याओं को भी सुना और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने के लिए उनसे अपील किया। जिस पर सभी उनकी बात पर सहमति जताते हुए स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतार लिया। साथ ही यह भी कहा कि विद्यालयों में लाउडस्पीकर को सहयोग देकर बच्चों के शिक्षा में सहयोग करें। बच्चों को शिक्षित करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। स्कूलों में लाउडस्पीकर लगने से बच्चों का उत्साह बढ़ेगा।इसके साथ ही उनमें नई ऊर्जा का भी संचार होगा। क्षेत्राधिकार नौतनवा के साथ थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह सहित कई थाने के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे