नौतनवा के लाल को लखनऊ में मिला मैन ऑफ द ईयर का खिताब, हर्ष
नौतनवा के लाल को लखनऊ में मिला मैन ऑफ द ईयर का खिताब, हर्ष
अग्रिमा द्विवेदी बनीं लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन, देवेश को मिला और मैन ऑफ द ईयर का खिताब।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
यूपी की राजधानी लखनऊ में गत 3 दिसंबर को लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन हुआ। इस फेस्ट में अनेकों लोगों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन और अलग-अलग राउंड से गुजरने के बाद कुल 20 फाइनलिस्ट चुने गए। लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन की विजेता अग्रिमा द्विवेदी और लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर का ख़िताब देवांश शर्मा ने जीता जो नौतनवा कस्बे के जायसवाल मोहल्ला निवासी हैं। देवांश शर्मा राजीव शर्मा के पुत्र हैं। प्रथम और द्वितीय रनर अप फीमेल एंड मेल क्रमशः अलीशा तैमूर, नितिन कुमार यादव, अहाना त्रिपाठी और अक्षत वडेरा ने जीते। लुलु ब्यूटी फेस्ट की कोरियोग्राफी समीर श्रीवास्तव ने की। विजेताओं को मुख्य अतिथि टीवी अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने सम्मानित किया।
इस मौके पर लुलु ग्रुप के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधरन ने कहा कि लुलु हाइपरमार्केट और लुलु फैशन स्टोर ने अभूतपूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया। लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने कहा कि इस ब्यूटी फेस्ट ने लखनऊ में सशक्तिकरण की भी भूमिका निभाई जिससे नई प्रतिभा को नए अवसर मिले। इस लुलु ब्यूटी फेस्ट को लॉरिअल पेरिस और गार्नियर ने प्रायोजित किया। इसमें पॉन्ड्स, निविया, वैसलीन, अंशांतह और यार्डली का भी सहयोग रहा।