सोनौली कोटही माता मंदिर में बनेगा धर्मशाला—ऋषि त्रिपाठी, विधायक
सोनौली कोटही माता मंदिर में बनेगा धर्मशाला—ऋषि त्रिपाठी, विधायक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के कुनसेरवा से त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित कोटही माता का नौवा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। रात्रि में कोटही माता मंदिर परिसर में आयोजित भगवती जागरण में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर पूरी रात झूमते रहे। भगवती जागरण में पहुंचे नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच उन्होंने कोटही माता मंदिर को एक धर्मशाला देने का आश्वासन दिया। विधायक ऋषि त्रिपाठी के इस आश्वासन के बाद त्रिलोकपुर के लोगों ने तालियो से उनका भव्य स्वागत किया।
बता दे की देर शाम को पहुंचे भगवती जागरण में विधायक नौतनवा सर्व प्रथम मां कोटही मंदिर में जाकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की । इसके उपरांत भगवती जागरण में भी पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया । श्रद्धालुओं के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहां की आप सभी की मांग माता कोटही मंदिर में धर्मशाला की है तो उसे पूरा किया जाएगा और शीघ्र ही धर्मशाला बनेगा।
इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, समाज सेवी दीपक बाबा ,भाजपा नेता प्रेम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।