चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने उखड़वा दिए पांच सौ मीटर सड़क- जाने क्यो
चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने उखड़वा दिए पांच सौ मीटर सड़क- जाने क्यो
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को अध्यक्ष सोनौली ने दी बधाई।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे के संजू जायसवाल के घर से हीरा सोखा के घर तक करीब 500 मी आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके लिए सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान ने विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रति सोनौली की जनता की तरफ से आभार प्रकट करते हुए बधाई दी।
बता दे कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बे के बाजार से होकर जाने वाली जुगौली मार्ग करीब 500 मीटर क्षतिग्रस्त सड़क को आज अध्यक्ष सोनौली हबीब खान अपनी देखरेख में जेसीबी लगाकर पूरी तरह से उखड़वा दिया है। आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर अध्यक्ष हबीब खान ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए हमने विधायक नौतनवा से सड़क निर्माण के लिए पहल किया था जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस सड़क के निर्माण के लिए शासन से सड़क पास कराकर सराहनीय कार्य किया है। इस कार्य के विधायक की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
इस मौके पर सभासद प्रदीप नायक, करम हुसैन,अमीर आलम, पप्पू खान, हीरा सोखा, सदरे आलम, निजामुद्दीन खान, जुगल कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे। महराजगंज उ०प्र०।