सोनौली: पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, नेपाल पुलिस को भेजी गई तस्वीर
सोनौली: पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, नेपाल पुलिस को भेजी गई तस्वीर
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे में आज एक लगभग 35 वर्षीय युवक की आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोनौली मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पहचान करने के लिए काफी मशक्कत किया किंतु शव की पहचान नहीं हो पाई।
नंगे पांव आम के पेड़ से लटकते युवक की सूचना पर सरहद के दोनों पार के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। प्रथम दृष्टि में देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक नेपाल की तरफ से चलकर आया है और पेड़ पर चढ़कर फसरी लगाकर लटक कर अपनी लीला समाप्त कर ली है। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पूरी बारीकी से उसके शरीर का निरीक्षण किया लेकिन कहीं किसी तरह की चोट के निशान देखने को नहीं मिला। पुलिस घंटो शव की पहचान के लिए परेशान रही। किंतु उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
अभिषेक सिंह थानाध्यक्ष सोनौली ने बताया कि एक सूचना मिली कि श्यामकाट बगीचे में एक व्यक्ति की लाश लटक रही है उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक व्यक्ति की तस्वीर नेपाल पुलिस को भेज दी गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश