नौतनवा, होली क्रास स्कूल ने मनाया अपना स्वर्ण जयन्ती समारोह,पहुंचे चेयरमैन
नौतनवा, होली क्रास स्कूल ने मनाया अपना स्वर्ण जयन्ती समारोह,पहुंचे चेयरमैन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: होली क्रास स्कूल नौतनवा में आज स्वर्ण जयन्ती समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मानया गया । स्कूल के बच्चों द्वारा समाज की जागरूकता हेतु प्रस्तुत
नृत्य एवं नाटक ने सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर पॉली एवं विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ,एसएसबी कमांडेंट बरुण कुमार एवं उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह का विद्यालय द्वारा बूके देकर व बैज लगाकर स्कूल के बच्चो ने भब्य स्वागत किया।
इस अवसर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक एवं अध्यापक, अध्यापिका उपस्थित रहें।