नौतनवा डाकघर मे चोरी का मामला: 60 घंटे बीत गए नहीं सुलझा गुत्थी

नौतनवा डाकघर मे चोरी का मामला: 60 घंटे बीत गए नहीं सुलझा गुत्थी

नौतनवा डाकघर मे चोरी  का मामला :60 घंटे बीत गए नहीं सुलझा गुत्थी

आइए देखते हैं इस मामले में एएसपी महाराजगंज ने क्या कहा।

डाकघर में चोरी होने की बात चीख चीख कर कह रहे हैं डाककर्मी, चोरी का दर्ज हुआ मुकदमा,आम जन में चर्चा का विषय।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के डाकघर में हुए चोरी का मामला दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। एक तरफ डाकघर के कर्मचारी चीख चीख कर डाकघर में चोरी होने की बात कह रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ डाकघर में चोरी की घटना को लेकर डाककर्मी सहित पुलिस महकमा और आम जन मे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
खबरों के मुताबिक डाक सहायक नौतनवा प्रकाश जायसवाल ने पुलिस को जो कहानी बताई उसके मुताबिक डाकघर में अलमारी तोड़कर चोरों ने लगभग 18 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिसिया पूछताछ में डाक सहायक ने यह भी बताया कि पोस्टमास्टर लोकनाथ कुलदीप चार्ज पर थे और शुक्रवार को सभी कैश अलमारी में रखकर शनिवार को इन्होंने छुट्टी ले ली और नेपाल चले गए थे। शनिवार की सुबह जब लोग डाकघर कार्यालय पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी और कैश अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है और कैश गायब है। इसकी सूचना लेकर डाक सहायक पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। प्रथम दृष्टिया में घटनास्थल पर पूछताछ में पोस्टमास्टर और डाक सहायक ने जो कहानी पुलिस को बताई उससे पुलिस चौक गई। पोस्टमास्टर ने 18 लाख रुपए चोरी की बात बताई और वही कड़ाई से पूछताछ में उसने उसमे से कुछ रुपए खर्च करने की बात कही। जबकि पुलिस ने डाक सहायक के तहरीर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर रखा है । पुलिस चोरी का खुलासा करने की बजाय गमन को चर्चा में लाते हुए डाक कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की बात कर रहे हैं। लेकिन 60 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कार्य वाही नही हो पायी है। यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे