नेपाल के मुग्लिन -नारायणघाट मार्ग से पहाड़ हटा आवागमन शुरु —

नेपाल के मुग्लिन -नारायणघाट मार्ग से पहाड़ हटा आवागमन शुरु ---

नेपाल के मुग्लिन -नारायणघाट मार्ग से पहाड़ हटा आवागमन शुरु —
पहाड़ गिरने से दो लोगों की मौत
घायलो को उपचार के लिए ले जाने हेतू सरकार ने हेलीकाप्टर की व्यवस्था—–
आई एन न्यूज काठमांडू /नेपाल
काठमान्ड्र जाने वाली मार्ग मुग्लिन–नारायणगढ सडक के मोड़ पर एका एक पहाड के गिरने से दो व्यक्ति की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी । जब कि आधा दर्जन लोगो के पहाड़ के मलवे के नीचे दबे दोने की सम्भावना व्यक्त किये जा रहे है ।
यह घटना सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे की है ।
नारायणघाट मुगलिंग के मोड़ पर एकाएक पहाड़ गिरने लगा उस दौरान मोड़ से गुजर रहे एक टैंकर एक ट्रक एक मिनी ट्रक एक कार उसके नीचे बुरी तरह से दब का फंसे हुए हैं ।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही नेपाल के उपप्रधानमंत्री एवं गृहमन्त्री विमलेन्द्र निधि ने सभी सुरक्षा निकाय के टोलियो को लगाते हुए घायलो को निकालने और अस्पताल भिजवाने का कड़ा निर्देश दिए है ।घायलो को बचाने के लिए तत्काल नेपाली सेना नेपाल पुलिस सशस्त्र पुलिस की टोली घटना स्थल पर पहुचकर बचाव कार्य मे जुट गयी है ।
समाचार लिखे जाने तक नारायण घाट मुगलिंग मार्ग और अवरुद्ध था । पहाड़ को रास्ते से हाटाने के लिाए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे थे शाम पाच बजे काफी मश्कत के बाद रास्ते से पहाड़ हटाकर आवागमन शुरु करा दिया प्रशासन ने ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे