नौतनवा; पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस पर निकाला जुलूस,चेयरमैन ने दी बधाई
नौतनवा; पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस पर निकाला जुलूस,चेयरमैन ने दी बधाई
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
विजय दिवस के अवसर पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने शहीद पूरन बहादुर थापा व शहीद प्रदीप थापा के प्रतिमा पर माल्यार्पण का उन्हे नमन किया।
आज शनिवार की सुबह से ही शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ।
इसी क्रम में अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने शहीद पूरन बहादुर थापा और प्रदीप थापा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विजय दिवस 1971 के मौके पर गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैनर तले पूर्व सैनिक उनके परिजन और नगर के गणमान्य नागरिक शरीक होकर एक विजय जुलूस निकला। जो नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए गांधी चौक पर पहुंचकर शहीदों को नमन करने के लिए कोड सभा में परिवर्तित हो गया। गांधी चौक पर 1971 के युद्ध में विजय दिवस के साक्षी तुल बहादुर थापा और डामर बहादुर ने विस्तार से चर्चा किया। जबकि अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने विजय दिवस की सभी पूर्व सैनिकों को बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व सैनिक दीपक बाबा,सभासद सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल,राहुल दूबे, पूर्व सैनिक तुल बहादुर थापा, दीपक बाबा, रमेश चंद्र त्रिपाठी, कैप्टन डम्मर बहादुर गुरुंग, गोरखा सैनिक के अध्यक्ष नर बहादुर राना, मनोज राना,रवि त्रिपाठी, मनीष शुक्ला सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहें।
विजय दिवस विशेष देख पूरी वीडियो
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।