गोरखपुर से नौतनवा पहुंची ट्रेन के शौचालय में मिली लाश
गोरखपुर से नौतनवा पहुंची ट्रेन के शौचालय में मिली लाश
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
गोरखपुर से नौतनवा के लिए चलने वाली गोरखपुर नौतनवा एक्सप्रेस में आज रविवार की शाम 6:20 पर पहुंचने वाली इस ट्रेन के एक कोच में स्थित शौचालय में एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर रेलवे पुलिस ने कोच को बंद कर नागरिक पुलिस तथा रेलवे पुलिस अधिकारियों के इंतजार में फिलहाल बैठे हुए हैं।
रेल पुलिस के जवान के मुताबिक ट्रेन के प्लेटफॉर्म पहुंचने के बाद डब्बो की जांच के दौरान कोच न०178036 का शौचालय अंदर से बंद मिला । किसी तरह शौचालय में झांक कर देखा गया तो एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। इसके बाद कोच को बंद कर दिया गया। कोच के शौचालय में एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना नौतनवा पुलिस को तथा आनंद नगर रेलवे पुलिस को भी दी गई है।
समाचार लिखे जाने तक रेलवे पुलिस के जवानों ने कोच को बंद कर दिया था और पुलिस की इंतजार में शौचालय को नहीं खोला गया था।
इस संबंध में अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी का पक्ष नहीं मिल पाया है। पक्ष मिलते ही उसे लिखा जाएगा।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।