सोनौली- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति का मिला शव,पहुंची पुलिस
सोनौली- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति का मिला शव,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुडिला गांव के पास एक व्यक्ति की शव बरामद हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी हैं।
खबरों के मुताबिक आज सोमवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के चंडीथान के पास एक 35 वर्षीय व्यक्ति की शव मिला है। जिनकी पहचान सुदर्शन पुत्र मोतीलाल ग्राम सिहंहोरवा थाना नौतनवां के रुप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गहनत से जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक व्यक्ति मंदबुद्धि का था और काफी दिनों से भटक रहा था । प्रथम दृष्टया में देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि
रात में किसी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना हो गई और उसकी मौत हो गई। महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।